ताश के पत्तों में तीन बादशाहों कि मूंछ होती हैं लेकिन चौथ की क्यों नहीं यह है वजह

शायद ही कोई एक ऐसा आदमी होगा जिसने आज तक ताश नहीं खेली होगी क्योंकि यह मनोरंजन का एक बहुत बड़ा साधन माना जाता है. अलग-अलग ताश खेलने के बहुत अलग नियम होते हैं और यह अलग तरह से खेल भी चाहता है लेकिन एक खास बात यह है कि चाहे जिस देश में किसी तरह भी खेला जाए लेकिन इनमें 52 पत्ते होते हैं. पर आपको एक बात नहीं पता होगी कि इसमें चार बादशाह होते हैं और इनमें तीन बादशाहों की तो मूंछ होती है लेकिन एक बादशाह की नहीं (Why King of Hearts dont have Moustache).

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर हम ताश के पत्तों की बात करें तो इसमें कई प्रकार के पत्ते होते हैं जैसे कि पान का पत्ता चिड़िया का पत्ता और बाकी तरह के पत्ते और सभी की संख्या 10 होती है. लेकिन इसमें बादशाह और रानी और गुलाम भी होते हैं और इसमें जो बादशाह होते हैं वह चार की संख्या में होते हैं और एक को छोड़कर बाकी तीन बादशाहों की तो मूंछ हैं लेकिन एक ही नहीं.

क्यों नहीं होती है एक बादशाह की मूंछ

जब से यह ताश के पत्तों का खेल शुरू हुआ है तब से इसमें एक लाल रंग का बादशाह होता है उसकी कभी भी मूंछ नहीं होती जबकि उसका ऐसा ही रंग होता है. आपको बता दें कि पहले के समय में जो बादशाह होते थे वह मूंछ रखते थे, लेकिन जो ताश के पट्टे बनाए जाते थे वह लकड़ी से बनाए जाते थे और और वह स्याही से बनाए जाते थे.

जब यह पत्ते लकड़ी पर बनाए जाते थे तो धीरे-धीरे इनका रंग धुंधला हो जाता था और चौथे बादशाह की ऐसे ही मूंछ गायब हो गई. तो लोगों ने भी धीरे-धीरे जो कागज के पत्ते बनाएं उसे पर चौथ बादशाह बिना मूछ के ही बनना शुरू कर दिया. और आज हम जो ताश के पत्तों में चौथा बादशाह बिना मूछ के देखते हैं वह इसी कारण से ही देखा जाता है.

About Deepak Chauhan

मेरा नाम दीपक चौहान है और में काफी समय से ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हु , मैंने ये एक हॉबी के तौर पर शुरू किया था . लेकिन आज में रेगुलर इस काम को करता हु और मेरे को ये काम करते हुए 10 साल से ऊपर का समय हो चूका है . आशा करता हु की मेरे लिखे आर्टिकल आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेंगे .

Leave a Comment