आज के जमाने में जब लोग आपस में भाईचारा खत्म करके लड़ाई कर रही है वहां कुछ ऐसे लोग भी हैं जो भाईचारा का मिसाल पेश कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में आया है जहां पर मुस्लिम पिता ने एक ऐसा कार्ड छपवाया जिसे देखकर हिंदू लोगों के चेहरे पर खुशी छा गई. उन्होंने जो कार्ड छपवाया वह हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से छपवाया और उसे पर कृष्ण और गणेश जी की फोटो भी लगवाई.
यह कार्ड वहां के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है और यह कार्ड काफी ज्यादा वायरल भी हो रहा है. साथ ही साथ लोग उसे पिता के भी बहुत ज्यादा तारीफ कर रहे हैं जिन्होंने यह भाईचारे की मिसाल पेश की है.
हिंदू भाइयों के लिए छपवाया स्पेशल कार्ड
दर्शन मामला यह है कि अमेठी के रहने वाले एक मुस्लिम पिता के काफी सारे हिंदू दोस्त भी थे, उन्होंने मुस्लिम लोगों के लिए अलग से और हिंदू के लिए अलग से कार्ड छपवाई. क्योंकि जो उन्होंने मुसलमान के लिए कार्ड छपवाए थे वह हिंदू लोगों को समझ में नहीं आ रहे थे.
इसलिए उन्होंने हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से कार्ड छपवाए और ऊपर हिंदू देवी देवताओं की फोटो भी लगवाई हुई थी. इसको देखकर लोग काफी ज्यादा खुश हो रहे हैं और यह कह रहे हैं कि इस भाई ने हिंदू और मुस्लिम भाईचारे की एक अनोखी मिसल पेश की है.