यह है हरियाणा का सबसे महंगा भैंसा कीमत 23 करोड़ जानिए क्या-क्या खाता है

दोस्तों एक कहावत कही जाती है कि देश में देश हरियाणा जित दूध दही का खाना, जहां के लोग गाय भैंस पालने को अपना शौक समझते हैं. हरियाणा का एक भैंस जिसका नाम अनमोल है वह आजकल भारत के हर कृषि मेले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. चाहे वह कृषि मेला मेरठ हो या फिर राजस्थान हो इस भैंस की ही हर और चर्चा देखी जा सकती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस भैंस का कुल वजन 1500 किलो है और यह जिसका बेटा है उसके बाप ने भी ऐसे ही कृषि मेलों में अपना नाम कमाया था.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या कुछ खाता है अनमोल नाम का यह भैंसा

इस भैंस का वजन 1500 किलो है तो जाहिर है कि इस की डाइट भी कुछ अलग ही होगी, अनमोल का विशेष ख्याल रखा जाता है. इसके मालिक के अनुसार अनमोल नाम का यह भैंस एक दिन में आधा किलो बादाम 5 किलो अनार 30 किलो केले 5 किलो दूध वह अन्य ताकतवर चीज खाता है. इसके अलावा इस हरा चारा सोयाबीन युक्त आहार मक्का आदि भी खिलाया जाता है. यह हर किसी प्रदर्शनी में नंबर वन पर आता है और इसकी कीमत भी 23 करोड रुपए लग चुकी है.

यह तो अनमोल के खाने की बात हुई लेकिन उसे बादाम और सरसों के तेल को मिलाकर उसकी मालिश की जाती है. आपको बता दें कि अनमोल की मां भी बहुत ताकतवर थी और उसकी मां एक दिन में 25 लीटर दूध देती थी लेकिन अनमोल का ख्याल रखने के लिए उसको बेचना पड़ा.

अनमोल करवाता है लाखों की कमाई

आपको तो पता ही है कि अनमोल का विशेष ख्याल रखा जाता है चाहे वह डाइट का हो चाहे वह मालिश का हो लेकिन यह हर मेले में अपने मालिक को जितना है जिससे उनको इनाम मिलता है. साथ ही साथ अनमोल के वीर्य को भी भेजा जाता है इसका एक बार में ढाई सौ रुपए का वीर्य बिकता है और 1 महीने में चार पांच लाख की कमाई होती है. कई आदमियों ने अनमोल की बहुत अच्छी कीमत लगा दी है और सबसे अधिक कीमत 23 करोड़ की लग चुकी है लेकिन इसके मालिक को अनमोल से इतना प्यार है कि मैं इसे बेचना नहीं चाहता.

About Deepak Chauhan

मेरा नाम दीपक चौहान है और में काफी समय से ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हु , मैंने ये एक हॉबी के तौर पर शुरू किया था . लेकिन आज में रेगुलर इस काम को करता हु और मेरे को ये काम करते हुए 10 साल से ऊपर का समय हो चूका है . आशा करता हु की मेरे लिखे आर्टिकल आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेंगे .

Leave a Comment