दुकान पर शॉपिंग करने गई लड़कियों ने पड़ी ऐसी बात की उल्टे पांव भाग गई

दोस्तों जब भी हम शॉपिंग करने के लिए कपड़े की दुकान पर जाते हैं तो वहां पर दुकानदार हमें तरह-तरह के कपड़े दिखलाता है. हमारा दिमाग एक बार तो काम करना बंद कर जाता है क्योंकि इतने सारे कपड़ों की वैरायटी देखकर हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सा कपड़ा ले या फिर नहीं. और ऐसा भी होता है कहीं बाहर की हमें कोई कपड़ा पसंद आ जाता है और हम खरीद कर कर ले जाते हैं लेकिन फिर घर जाकर हमें वह कपड़ा पसंद नहीं आता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऐसा ही एक मामला एक शहर में आया है जहां पर लड़कियां शॉपिंग करने गई थी लेकिन उन्होंने दुकान पर कुछ ऐसा पड़ा कि उसे देखकर वह वापस लौट गई. लेकिन जिन लोगों ने कपड़े खरीद लिए थे वह अब कपड़े खरीद कर पछता रही है कि हमने यहां से कपड़े क्यों खरीदे.

दुकानदार ने लिखी कपड़े वापस करने की पॉलिसी

आपको बता दें कि एक शहर में एक दुकान पर कुछ लड़कियां कपड़े खरीदने गई और उन्होंने वहां से कपड़े भी खरीद लिए लेकिन जब उन्होंने एक छोटा सा नोट देखा जिस पर कपड़े वापस न करने की पॉलिसी लिखी हुई थी. उसे पर लिखा था कि मम्मी को पसंद ना आए या पापा डालने नहीं दे रहे किसी भी कारण वर्ष कपड़े वापस नहीं होंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Smart In girls wear (@smartingirlswearudaipur)


यह जो नोट इतना छोटा था कि किसी की नजर ही नहीं गई लेकिन जब नजर गई तो वह देखकर उल्टे पांव ही लौट गई, यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर किसी ने डाली हुई है जिस पर एक के बाद एक मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. कुछ यूजर तो कमेंट में यह कहते हुए नजर आ रही है कि अगर कपड़े वापस ना हो तो पुलिस बुला लो यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा वायरल भी हो रही है.

About Deepak Chauhan

मेरा नाम दीपक चौहान है और में काफी समय से ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हु , मैंने ये एक हॉबी के तौर पर शुरू किया था . लेकिन आज में रेगुलर इस काम को करता हु और मेरे को ये काम करते हुए 10 साल से ऊपर का समय हो चूका है . आशा करता हु की मेरे लिखे आर्टिकल आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेंगे .

Leave a Comment