दोस्तों जब भी हम शॉपिंग करने के लिए कपड़े की दुकान पर जाते हैं तो वहां पर दुकानदार हमें तरह-तरह के कपड़े दिखलाता है. हमारा दिमाग एक बार तो काम करना बंद कर जाता है क्योंकि इतने सारे कपड़ों की वैरायटी देखकर हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सा कपड़ा ले या फिर नहीं. और ऐसा भी होता है कहीं बाहर की हमें कोई कपड़ा पसंद आ जाता है और हम खरीद कर कर ले जाते हैं लेकिन फिर घर जाकर हमें वह कपड़ा पसंद नहीं आता है.
ऐसा ही एक मामला एक शहर में आया है जहां पर लड़कियां शॉपिंग करने गई थी लेकिन उन्होंने दुकान पर कुछ ऐसा पड़ा कि उसे देखकर वह वापस लौट गई. लेकिन जिन लोगों ने कपड़े खरीद लिए थे वह अब कपड़े खरीद कर पछता रही है कि हमने यहां से कपड़े क्यों खरीदे.
दुकानदार ने लिखी कपड़े वापस करने की पॉलिसी
आपको बता दें कि एक शहर में एक दुकान पर कुछ लड़कियां कपड़े खरीदने गई और उन्होंने वहां से कपड़े भी खरीद लिए लेकिन जब उन्होंने एक छोटा सा नोट देखा जिस पर कपड़े वापस न करने की पॉलिसी लिखी हुई थी. उसे पर लिखा था कि मम्मी को पसंद ना आए या पापा डालने नहीं दे रहे किसी भी कारण वर्ष कपड़े वापस नहीं होंगे.
View this post on Instagram
यह जो नोट इतना छोटा था कि किसी की नजर ही नहीं गई लेकिन जब नजर गई तो वह देखकर उल्टे पांव ही लौट गई, यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर किसी ने डाली हुई है जिस पर एक के बाद एक मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. कुछ यूजर तो कमेंट में यह कहते हुए नजर आ रही है कि अगर कपड़े वापस ना हो तो पुलिस बुला लो यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा वायरल भी हो रही है.