जब से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री का पदभार संभाला है तब से वह एक के बाद एक घोषणा एक करते जा रहे हैं जिसके कारण लोगों को लाभ मिल रहा है. पहले तो मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 25000 लोगों को सरकारी नौकरी दी थी जिसके कारण लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई थी. अब नायब सिंह सैनी हरियाणा के उन लोगों को सीएम आवास योजना (CM Awas Yojana) के तहत प्लाट देने जा रहे हैं यह प्लांट उनको मिलेंगे जिनके पास कोई भी जगह नहीं है.
उन्होंने बताया कि प्लांट लेने के लिए अब तक 5 लाख लोगों ने आवेदन दिया है और नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को इस योजना को लागू करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने साथ में यह भी कहा कि उन्होंने वादा किया था कि वह महिलाओं को इतनी सो रुपए महीना की पेंशन देंगे इसके लिए भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने की धन्यवाद सभा में यह घोषणा
आपको बता दें कि अबकी बार मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी ने लाडवा सहित चुनाव लड़ा था इसलिए वह लाडवा के गांव में धन्यवाद प्रोग्राम में बोल रहे थे. यह सब घोषणाएं मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी ने वहीं सभा में की, शादी उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई अधिकारी इन योजनाओं में किसी भी प्रकार की कोताही बरसेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
होगा तेजी से हरियाणा का विकास
उन्होंने कहा कि अब हरियाणा का 3 गुना तेजी से विकास होगा और किसानों को भी उनकी फसलों का उचित मूल्य दिया जाएगा. चाहे कोई भी योजना हो उसका पूरा लाभ हरियाणा के प्रदेशवासियों को मिलेगा यह घोषणा मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी ने की.