आज कल ऑनलाइन का जमाना है हमे किसी भी चीज़ के बारे में जानकारी लेनी हो या फिर कोई भी चीज़ सर्च करनी हो तो हम तुरंत गूगल पर जाके ये चीज़ सर्च करने लग जाते है . लेकिन क्या आपको पता है की कुछ चीज़े ऐसी है जिसको अगर हम Google पर सर्च करे तो आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है . तो चलिए आज हम आपको उन्ही चीजों के बारे में बताने जा रहे है जो की आपको भूल कर भी सर्च नहीं करनी चाहिए .
गूगल पर सर्च करने की टिप्स (Google Using Tips )
आपको ये बता दे की गूगल एक सर्च इंजन है और इसके भी अपने नियम और कायदे है और अगर आप इनका पालन नहीं करते है तो आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है . आप इस गलत फ़हमी में भी मत रहियेंगा की गूगल पर सर्च करने पर आपको कोन देख सकता है . तो आपको बता दे की जिस फ़ोन और कंप्यूटर से आप गूगल पर जाते है उसकी डिवाइस की जानकारी और लोकेशन गूगल के पास चली जाती है .
आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत के कानून अब बहुत ज्यादा सखत हो चुके है अगर आप बच्चो से सम्बंधित कोई भी गलत सामग्री सर्च करते पाए गए तो आपके लिए ये सही नहीं होगा . क्योकि गूगल इसकी जानकारी आपके पास के ही साइबर क्राइम थाणे में भेज देंगा और फिर आपको सजा के साथ जुरमाना भी होगा .
लोगो को नुकसान पहुचाने वाली चीज़े
आज कल अपराध बहुत ही जयादा बढ़ गए है और अगर आप गूगल पर जा कर लोगो को नुक्सान करने वाली चीज़े बनाना खोजेंगे तो भी आपको जेल का रुख करना पड़ेगा. इस प्रकार के लोगो पर साइबर क्राइम पुलिस अपनी पूरी नजर रखती है इसलिए आप ऐसी कोई भी हरकत करने से पहले कई बार सोच लिजिएंगा .
ये भी पढ़े : अब जाकर खुल गया राज आखिर कोन है बिग बॉस का मालिक
आपको एक बात और बता दे की लोगो की प्राइवेट विडियो किसी भी प्रकार से उनकी बिना परमिशन के अपलोड करना अपराध माना जाता है . इसलिए ये काम करने से पहले आपको कई बार सोच लेना चाहिए क्योकि ये भी एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है .
Shukriya my dear