अब जाकर खुल गया राज आखिर कोन है बिग बॉस का मालिक

पिछले कुछ सालो से एक शो कलर टीवी पर हर साल आता है और तक़रीबन 3 से 4 महीने चलता है , उस शो का नाम है बिग बॉस . ये शो हर साल बॉलीवुड के कलाकार सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाता है और जब से ये शो टीवी पर आना शुरू हुआ है अपनी लोक्रपियता भी बनाता जा रहा है . लेकिन जो लोग इस शो को देखते है उनके मने में एक प्रशन जरूर आता है की बिग बोस का आखिर मालिक कोन है . तो दोस्तों आज हम आपको यही बताने जा रहे की कोन है इस लोकप्रिय शो बिग बोस का मालिक .

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bigg Boss Ka Malik Kaun Hai ?

आज आपकी जिज्ञासा को हम ख़तम करने जा रहे है और आपको ये बताने जा रहे की बिग बॉस का आखिर मालिक है कौन . तो दोस्तों आपको बता दे की बिग बोस का मालिक एंडेमोल है और ये एक डच आधारित मीडिया कंपनी है . आपको बता दे की इस शो को सबसे पहले नीदरलैंड में बिग ब्रदर के नाम से शुरू किया गया था और फिर इंडिया में इसका हिंदी वर्जन यानी की बिग बॉस के नाम से शुरू किया गया . हर साल इस शो को मशहूर बॉलीवुड कलाकार सलमान खान होस्ट करते है और हर साल इसमें अलग अलग प्रतिभागी भाग लेते है .

Bigg Boss Me Kya Hota Hai

अब आप ये सोच रहे होंगे की बिग बॉस में आखिर होता क्या है तो दोस्तों आपको बता दे की इस शो में देश में से बहुत से लोग आते है . यहाँ पर उनको अलग अलग टास्क भी दिए जाते है जिसको उनको पूरा करना पड़ता है , साथ ही साथ इसमें अलग अलग कम्पटीशन भी करवाए जाते है . इस शो का विजेता वोही होता है जिसको जनता द्वारा सबसे ज्यादा वोट दिए जाते है और इसको जितने वाले को भारी भरकम राशि भी दी जाती है .

आपको बता दे की बिग बॉस की शुरुवात 3 नवम्बर 2016 को हुई थी और इस शो को सबसे पहले सोनी टीवी पर लाइव किया गया था . बिग बॉस के सबसे पहले सीजन को होस्ट अरशद वारसी ने किया था लेकिन बाद इस में शो को शिल्पा शेट्टी ने भी होस्ट किया था . धीरे धीरे इस शो की लोक्र्पियता धीरे धीरे बढ़ गयी और अब लगातार सलमान खान इस शो को होस्ट कर रहे है .

About admin

Leave a Comment