GK Quiz : औरतों की कौन सी चीज है जो कभी सूखती नहीं

GK Quiz : आजकल कंपटीशन का जमाना है और जिसके जनरल नॉलेज जितनी तेज होगी वही आज के समय में आगे बढ़ेगा. हम आपके लिए आज कुछ जनरल नॉलेज (GK) के प्रश्न लेकर आए हैं, कि यह प्रश्न आपके दिमाग पर छोड़ तो डालेंगे साथ ही साथ आपका जनरल नॉलेज भी बढ़ाएंगे. जो हम आपसे आज प्रश्न पूछेंगे उनके उत्तर देने के लिए आपको अपने दिमाग पर बहुत ज्यादा जोर लगाना पड़ेगा. तो चलिए शुरू करते हैं आज के जनरल नॉलेज के प्रश्न जो की सरकारी नौकरी के एग्जाम में पूछे गए थे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पहला सवाल – वह कौन सा देश है जिसका व्यास केवल 2 किलोमीटर का है?

उत्तर – दोस्तों यह देश रोम और इटली के बीच में है और इसका नाम वेटिकन सिटी है जो कि सिर्फ दो किलोमीटर ही सीमा में है.

दूसरा सवाल – ऐसा कौन सा जानवर है जो सिर्फ अपनी आंखों से सो सकता है?

उत्तर – ऑक्टोपस वह जीव है जो सिर्फ अपनी आंखों के सहारे ही सो सकता है.

तीसरा सवाल – इंसान के शरीर में कौन सी ऐसी चीज है जो सबसे तेजी से बढ़ती है?

उत्तर – इंसान का शरीर में बाल ही एक ऐसी चीज है जो बहुत तेजी से बढ़ती है क्योंकि इसके बढ़ने की रफ्तार 1.25 है?

चौथा सवाल – इंसान के शरीर में सबसे छोटी हड्डी कहां पाई जाती है?

उत्तर – दोस्तों आपको बता दें कि इंसान के शरीर में कानों की हड्डी सबसे छोटी मानी जाती है.

पांचवा सवाल – इंसान के शरीर में कौन सा ऐसा अंग है जो 24 घंटे काम करता रहता है?

उत्तर – हमारे शरीर में दिल एक ऐसी चीज है जो 24 घंटे काम करती है चाहे हम सोए हुए हो तब भी.

छटा सवाल – औरतों की कौन सी ऐसी चीज है जो हमेशा गीली रहती है?

उत्तर- आपको बता दें की औरतों की ही नहीं बल्कि हर इंसान की और जीव जंतु की जीभ के ऐसी चीज है जो हमेशा गीली रहती है.

दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो तो यह जीके (GK) के क्वेश्चन आपके बहुत ज्यादा काम आने वाले हैं, क्योंकि हमने जो प्रश्न आपसे पूछे हैं यह एग्जाम में ही आते हैं.

About Deepak Chauhan

मेरा नाम दीपक चौहान है और में काफी समय से ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हु , मैंने ये एक हॉबी के तौर पर शुरू किया था . लेकिन आज में रेगुलर इस काम को करता हु और मेरे को ये काम करते हुए 10 साल से ऊपर का समय हो चूका है . आशा करता हु की मेरे लिखे आर्टिकल आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेंगे .

Leave a Comment