आज के समय में अगर हमे किसी भी तरह की बीमारी होती है तो हम सीधा अंग्रेजी दवाई लेने को भागते है चाहे हमे सर दर्द से लेकर बुखार तक हो . लेकिन क्या आप जानते है की अंग्रेजी दवाई ऐसी दवाई है जिसका फायदा एक और नुकसान 4 है और साथी ही साथ इनकी आदत भी पड़ जाती है . जैसा की अगर आप कोई भी पैन किलर लेते है तो उससे आपके लीवर पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है , दूसरी तरफ अगर आप तेज दवाई लेते हो तो आपकी किडनी भी ख़राब हो सकती है . लेकिन इसके उलट होम्योपेथी ऐसी पद्धति है जिसका कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं है और इसकी आदत भी नहीं पडती है .
हरियाणा के फरीदाबाद में 10 रुपये में मिलती दवाई
इस दूकान में काम करने वाले डॉक्टर ने बताया की इस संस्था में होम्योपेथिक दवाई मिलती है और वो भी 10 रुँपये में और चाहे वो रोग कैंसर का हो या फिर साधारण बुखार का . उन्होंने ये भी बताया की उनके पास दवाई लेने के लिए दुसरे स्टेट से भी लोग आते है और उनको भी यहाँ की दवाई से आराम मिलता है .
ये भी पढ़े : इस लड़के को साप ने 9 बार डसा ऐसे पाया छुटकारा , असली वजह आई सामने
यहाँ पर ये दवाई की दुकान पथवारी मंदिर के पास है और इसका सुबह खुलने का समय 10 बजे से लेकर 1 बजे तक है .उन्होंने ये भी बताया की ये एक चैरिटेबल संस्था है और पिछले 20 साल से ये लोगो को अपनी सेवाए दे रही है , उन्होंने बताया की उनके साथ कई लोग जुड़े हुए है .
सस्ते में हो जाता है रोगों का इलाज
डॉक्टर साहब बताते है की आपको कैसा भी रोग यो चाहे वो बड़ा रोग या फिर कोई छोटा रोग हो सबकी दवाई 10 रुपये में दी जाती है . ये दवाई जो 10 रुपये में लोगो को दी जाती है वो एक हफ्ते के लिए दी जाती है, वो बताते है की उनके पास रोज के 30 या 40 मरीज आते है .
उन्होंने बताया की ऐसी दुकान और भी कई जिलो में है और उनमे से एक जिला है यमुना नगर जहा पर हनुमान मंदिर के पास भी होमोपेथिक की दवाई इसी रेट में मिलती है . आजकल के महंगाई के दौर में अगर किसी का सस्ते में इलाज हो तो करवाने में क्या ही हर्ज है .