Haryana Garib Awas Yojna : बहुत लोगो का सपना होता है की उनका अपना एक घर हो लेकिन आज कल महंगाई इतनी हो गयी है की लोग प्लाट भी नहीं ले सकते है . लेकिन इधर हरियाणा सरकार ने एक योजना जारी की है जिसके अंतर्गत गरीबो को एक लाख प्लाट फ्री दिये जा रहे है . जिनके पास भी अपना कोई घर या फिर प्लाट नहीं है वो इस योजना से लाभ उठा सकते है , और इस योजना को नाम दिया गया है मुख्यमंत्री गरीब आवास योजना . तो चलिए जानते है कैसे आप इस योजना का लाभ उठा कर प्लाट अपने नाम कर सकते है .
राज्य में गरीब लोगो को मिलेंगा फ्री में प्लाट
हरियाणा ने एक योजना शुरू की है जिसमे लोगो को फ्री में प्लाट दिया जायेंगा जिसके कारण उनका घर बनाने का सपना पूरा हो सकेंगा . इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण और शहर में रह रहे लोगो को इस योजना के अंतर्गत फ्री में प्लाट दिए जायेंगे . अगर आप भी चाहते है की आप भी अपना घर बनाना चाहते है तो आप इस योजना से लाभ उठा सकते है .
प्लाट लेने के लिए करना होंगा ऑनलाइन आवेदन
हरियाणा सरकार की इस योजना के अंतर्गत आपको फ्री में प्लाट में दिया जायेंगा , और आपको ये भी बता दे की इस योजना में एक लाख लोगो को प्लाट बाटे जायेंगे . आपको इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होंगा , तभी आपको इस योजना का लाभ मिल पाएंगा .
ये भी पढ़े : सेब पर क्यों लगे होते है स्टीकर जान लोगे तो फायदे में ही रहोंगे
आपने देखा होंगा की बहुत से लोग है जिनको घुमंतू कहा जाता है उनको सबसे ज्यादा लाभ देने की सरकार सोच रही है . इस योजना में लोगो को प्लाट देने के लिए ड्रा सिस्टम किया जायँगा और जिनका नाम निक्लेंगा उनको ही प्लाट दिया जायेंगा . इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको हरियाणा का निवासी होना जरूरी है और साथ ही साथ आपकी आय 2 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए .