आज के समय में कोई ही ऐसा आदमी होगा जो की सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करता होगा, क्योंकि सोशल मीडिया हमारे दिमाग में ऐसे बस गया है जैसे किसी नशे की लत हो. अक्सर सोशल मीडिया पर आपको वायरल वीडियो या फिर कोई पोस्ट दिख जाती है जिसे काफी ज्यादा लोगों ने देखा होता है. ऐसा ही एक मामला एक लड़की का सामने आ रहा है जिसकी चैट को देखकर हर कोई बहुत ज्यादा हैरान है.
लड़के कर रहे थे बॉयफ्रेंड के साथ बातचीत
आपको बता दें कि यह मामला एक लड़की का है जिसका परिवार ड्राइंग रूम में बैठकर टीवी पर नजर लगाया हुआ था. वहां उसके माता-पिता उसका भाई भी बैठा हुआ था लेकिन वह कोई टीवी प्रोग्राम न देखकर बल्कि लड़की की चैट देख रहे थे. लड़की ने सोचा कि उसके परिवार वाले टीवी पर सीरियल देख रहे हैं लेकिन गलती से उसे लड़की का फोन टीवी से कनेक्ट हो गया. और फिर क्या था वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ जो भी बातचीत कर रही थी वह उनके घर वालों ने टीवी पर देख लिया.
Toofan ke pehle wali shanti hai yeh 💀 pic.twitter.com/LBMuEuXlyk
— 𝙎𝘼𝙍𝘾𝘼𝙎𝙌𝙊 (@sarcasqo) November 6, 2024
लाखों बार देखा गया लड़की का यह वीडियो
जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है तब से यह लाखों बार देखा गया है, आपको बता दें कि इस वीडियो को 3 लाख बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपनी तरह के कमेंट दिए हैं एक आदमी लिखता है कि अब जल्द ही इस लड़की के जीवन में तूफान आएगा. तो दूसरा लड़का कहता है कि दीदी अब तो तुम गई अब तुम्हारा क्या होगा.