सोनाक्षी सिन्हा अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ काफी टाइम से डेट कर रही थी , फिर उन्होंने 23 जून को शादी करने का फैसला लिया . उन्होंने कोर्ट में जाकर इस शादी को अंजाम दिया था और उसके बाद से वो अपनी शादीशुदा जिंदगी का आनंद ले रही है . शादी के दौरान उनके भाई शादी में नहीं आये थे और पिता भी कुछ ज्यादा खुश नहीं दिखाई दे रहे थे जिसको देख कर लोगो ने अंदाजा लगाया था की कुछ तो गड़बड़ है .
दूसरी तरफ जहीर इकबाल ने सोनाक्षी संग शादी की थी इसलिए उनको बहुत ही ज्यादा ट्रोल किया जा रहा था . इसलिए सोनाक्षी और जहीर ने अपना कमेंट सेक्शन ही बंद कर दिया था , लेकिन वो इसके बाद अपनी शादी शुदा जिंदगी को एन्जॉय करने के लिए हनीमून मनाने चले गए थे .
जहीर इकबाल ने की सोनाक्षी संग गणेश पूजा
इन दिनों पुरे देश में गणपति पूजा की जा रही है और छोटे से लेकर बड़े तक इसको धूमधाम से मना रहा है . उधर एक बहुत ही अच्छी खबर आई है की जहीर इकबाल ने सोनाक्षी संग गणपति की पूजा की है . उनको देख कर बहुत से लोग काफी खुश नजर आ रहे है लेकिन कुछ ट्रोल करने वाले काफी नाराज भी हो रहे है .
View this post on Instagram
जो लोग जहीर इकबाल पर लव जिहाद का आरोप लगा रहे थे वोही अब गणेश पूजा कर रहे है ये विडियो सोनाक्षी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है . जिसमे सोनाक्षी सिन्हा के साथ जहीर इकबाल पूजा की थाली पकड़ के पूजा करते हुए नजर आ रहे है .
गणेश पूजा से कुछ लोग दिखे नाराज
इनको देख कर कुछ लोग तो बहुत ज्यादा खुश हो रहे है तो कुछ लोग कह रहे है की जहीर इकबाल ने गलत किया और अल्लाह इनको हिदायत दे . कुछ यूजर कह रहे है की अब तो सोनाक्षी भाभी को भी रोजा रखना पड़ेंगा , लेकिन सोनाक्षी सिन्हा का कहना है की जब दो लोग एक दुसरे का सम्मान करते है तो अच्छे परिणाम आते है . उन्होंने लिखा की मेरा और मेरे पति का ये पहली गणेश चतुर्थी है और हम इसको एन्जॉय कर रहे है .