कंगना रानौत का तो अब ऐसा हिसाब बन गया है की वो किसी न किसी कारण चर्चाओ में रहती है , पहले तो एक सिख लड़की ने उनको एअरपोर्ट पर थप्पड़ मार दिया था . लेकिन इस बार वो अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में है और जिस फिल्म को लेकर वो चर्चा में है उसका नाम है इमरजेंसी फिल्म . इस फिल्म का ट्रेलर अब लोगो के बीच में आ गया है और इस फिल्म में कंगना रानौत ने इंदिरा गाँधी का रोल किया है . लेकिन बहुत से कारण है जिसके कारण इस फिल्म को रिलीज़ होने से रोका जा रहा है .
इमरजेंसी फिल्म रिलीज़ होने पर लग सकती है रोक
आपको बता दे की इस फिल्म को रिलीज़ होने से रोका जा रहा है और इस विरोध कर रहे है शिरोमणि अकाली दल जो की कंगना रानौत और सेंसर बोर्ड को मारने की धमकी दे रहा है . उन्होंने कहा की कंगना रानौत को सिख कम्युनिटी के लोगो को बदनाम करने का कोई न कोई बहाना चाहिए .
उधर कंगना रानौत ने भी एक ब्यान जारी किया है उन्होंने कहा की कई लोग कह रहे है की इमरजेंसी फिल्म को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट मिल गया है . लेकिन कंगना का कहना है की ये बात सच नहीं है क्योकि उनकी फिल्म ने सब कुछ पास कर लिया है लेकिन उनको सर्टिफिकेट नहीं मिला है .
#Emergency pic.twitter.com/Klko20kkqY
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 30, 2024
उन्होंने आगे बताया की उनको सरदार धमकी दे रहे है इस फिल्म में इंदिरा गाँधी की मौत को नहीं दिखाओ और साथ ही साथ भिंडरावाला को भी नहीं दिखाओ . तो मैंने ये जवाब दिया है की ये मेरी मर्जी है की क्या दिखाना है और क्या नहीं और हम किसी से डरने वाले नहीं है .
दूसरी तरफ सरदारों का कहना है की ये फिल्म सिख लोगो को बदनाम करने के लिए बनाई गयी है और इसके कारण माहोल बिगड़ सकता है . उन्होंने सरकार को कहा की इस फिल्म को जल्दी ही बेन कर देना चाहिए उधर मंत्री भी कह रहे है की हम इस पर विचार कर रहे है और इस फिल्म को बेन कर देना चाहिए .