क्या सलमान खान ने ऐश्वर्या राय से किया था चोरी छिपे निकाह , एक्ट्रेस ने बताया सच

आज कल बॉलीवुड में एक खबर बहुत जोरो पर चल रही है और वो है ऐश्वर्या राय और सलमान खान के अलग होने की . ये कहा जा रहा है की ये दोनों बहुत ही जल्द ग्रे डाइवोर्स ले सकते है . आपको बता दे की एक समय ऐश्वर्या राय और सलमान खान एक दुसरे को डेट कर रहे थे . इन दोनों के प्यार के चर्चे पुरे बॉलीवुड में फैले हुए थे और इतना भी कहा जा रहा था की ऐश्वर्या राय ने धर्म बदल के सलमान खान से शादी भी कर ली थी . लेकिन इस बात की सच्चाई अब ऐश्वर्या राय ने बताई है और लोगो की जम कर क्लास भी ली है .

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लोने वाला के बंगले में निकाह की अपवाह

एक रिपोर्ट के अनुसार ऐश्वर्या राय ने सलमान खान के साथ लोनेवाला में एक बंगले में विवाह किया था और इसके लिए उन्होंने इस्लाम धर्म भी मंजूर किया था . ये भी कहा जा रहा है की इन दिनों का विवाह एक काजी ने कराया था और इन दोनों की शादी में इनके दोस्त भी शामिल हुए थे .

लेकिन इस शादी में उन दोनों के माँ बाप नहीं शामिल हुए थे क्योकि वो उनके इस फैसले से नाराज थे , इतना भी कहा जा रहा है की वो दोनों शादी करने के बाद हनीमून मनाने के लिए अमेरिका भी गए थे .

ये भी पढ़ेअभिषेक बच्चन ने आखिर बता ही डाला सच की वो ऐश्वर्या राय से तलाक लेंगे या नहीं

ऐश्वर्या राय ने बताई शादी की सच्चाई

आपको बता दे की ऐश्वर्या राय के माँ बाप सलमान खान के साथ अफेयर को लेकर काफी नाराज थे क्योकि उनको सलमान खान के पहले के अफेयर के बारे में पता था . लेकिन जब ऐश्वर्या राय से इस शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की इस बात में किसी भी प्रकार की सच्चाई नहीं है .

उनका कहना था की अगर मेरे शादी हुई होती तो फिल्म इंडस्ट्री को इस बारे में पता नहीं होता क्या ये कोई छुपाने वाली चीज़ थोड़े ही . किसी भी लड़की के जीवन में शादी एक बहुत बड़ा दिन होता है और इसको छुपाया नहीं जाता है बल्कि सबको बताया जाता है .

About Deepak Chauhan

मेरा नाम दीपक चौहान है और में काफी समय से ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हु , मैंने ये एक हॉबी के तौर पर शुरू किया था . लेकिन आज में रेगुलर इस काम को करता हु और मेरे को ये काम करते हुए 10 साल से ऊपर का समय हो चूका है . आशा करता हु की मेरे लिखे आर्टिकल आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेंगे .

Leave a Comment