आज कल बॉलीवुड में एक खबर बहुत जोरो पर चल रही है और वो है ऐश्वर्या राय और सलमान खान के अलग होने की . ये कहा जा रहा है की ये दोनों बहुत ही जल्द ग्रे डाइवोर्स ले सकते है . आपको बता दे की एक समय ऐश्वर्या राय और सलमान खान एक दुसरे को डेट कर रहे थे . इन दोनों के प्यार के चर्चे पुरे बॉलीवुड में फैले हुए थे और इतना भी कहा जा रहा था की ऐश्वर्या राय ने धर्म बदल के सलमान खान से शादी भी कर ली थी . लेकिन इस बात की सच्चाई अब ऐश्वर्या राय ने बताई है और लोगो की जम कर क्लास भी ली है .
लोने वाला के बंगले में निकाह की अपवाह
एक रिपोर्ट के अनुसार ऐश्वर्या राय ने सलमान खान के साथ लोनेवाला में एक बंगले में विवाह किया था और इसके लिए उन्होंने इस्लाम धर्म भी मंजूर किया था . ये भी कहा जा रहा है की इन दिनों का विवाह एक काजी ने कराया था और इन दोनों की शादी में इनके दोस्त भी शामिल हुए थे .
लेकिन इस शादी में उन दोनों के माँ बाप नहीं शामिल हुए थे क्योकि वो उनके इस फैसले से नाराज थे , इतना भी कहा जा रहा है की वो दोनों शादी करने के बाद हनीमून मनाने के लिए अमेरिका भी गए थे .
ये भी पढ़े : अभिषेक बच्चन ने आखिर बता ही डाला सच की वो ऐश्वर्या राय से तलाक लेंगे या नहीं
ऐश्वर्या राय ने बताई शादी की सच्चाई
आपको बता दे की ऐश्वर्या राय के माँ बाप सलमान खान के साथ अफेयर को लेकर काफी नाराज थे क्योकि उनको सलमान खान के पहले के अफेयर के बारे में पता था . लेकिन जब ऐश्वर्या राय से इस शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की इस बात में किसी भी प्रकार की सच्चाई नहीं है .
उनका कहना था की अगर मेरे शादी हुई होती तो फिल्म इंडस्ट्री को इस बारे में पता नहीं होता क्या ये कोई छुपाने वाली चीज़ थोड़े ही . किसी भी लड़की के जीवन में शादी एक बहुत बड़ा दिन होता है और इसको छुपाया नहीं जाता है बल्कि सबको बताया जाता है .