T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारतीय क्रिकेटर काफी सुर्खियों में बने हुए है। हर तरफ इनकी चर्चाएं हो रही है। वही कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने भी सन्यास ले लिया है, जिस कारण फैंस के बीच थोड़ी उदासी छाई हुई है। बता दे कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा ने सबसे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का घोषणा किया था।
जिसके बाद से ये सिलसिला थामने का नाम नहीं ले रहा है। जहां अब तक 8 दिग्गज खिलाड़ी टी20 क्रिकेट को टाटा बाय – बाय बोल दिया है। सन्यास लेने वाले इन क्रिकेटरों में तीन इंडियन खिलाड़ी है और पांच विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। तो आइए जानते है और कौन से ऐसे खिलाड़ी है। जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है।
T20 World Cup 2024 के बाद विराट और फिर रोहित ने लिया सन्यास
इंडियन क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के ठीक बाद संन्यास का ऐलान किया। जिसके बाद इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी सन्यास लेने का एलान कर दिया। वही इन दोनो खिलाड़ियों के सन्यास लेने के अगले ही दिन रवींद्र जडेजा ने भी अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से सन्यास ले लिया। जहां अब ये तीनों खिलाड़ी केवल टेस्ट, वनडे और आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे।
इन विदेशी खिलाड़ियों ने भी लिया सन्यास
बात करे अन्य दूसरे खिलाड़ियों की तो इसमें ऑस्ट्रेलिया टीम के जाबाज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट से पहले ही अलविदा कह चुके हैं। वहीं अब डेविड वॉर्नर ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। इनके अलावा न्यूज़ीलैंड के पेसर ट्रेंट बोल्ट ने भी अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से सन्यास ले लिया है।
वही बात करे नामीबिया के डेविड विसे की तो उन्होंने वर्ष 2021 में नामीबिया के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था। नामीबिया के डेविड विसे ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
नीदरलैंड के सायब्रांड एंजलब्रेज्ट ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) समाप्त होने के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इनके साथ ही युगांडा क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रायन मसाबाने ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है।