Dog Attack Safety Tips : सड़क पर कर दिया अगर कुत्ते ने हमला तो ऐसे करे अपना बचाव

Dog Attack Safety Tips : कुत्ते पालना हर किसी को बेहद पसंद होता है, पसंद भी क्यों ना हो यह बेहद प्यारे जानवर भी होते है। परंतु यही कुत्ते कभी -कभी सुनसान-अकेले जगह पर उग्र हो जाते हैं और हमला कर देते हैं। वही आवारा कुत्तों का डर तो हर किसी को रहता है, जो अचानक किसी पर हमला बोल देते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस बात के चिंता हर व्यक्ति को रहती है कि, अगर सुनसान रास्ते पर कुत्तों ने घेर लिया तो कैसे बचेंगे। कैसे उनसे अपनी रक्षा करेंगे। जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे। वही इस मामले पर सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने यह क्वेश्चन पूछा कि, कुत्तों के हमले से खुद का बचाव किस प्रकार करे? तो आइए हम आपको इस उत्तर विस्तार से बताते है।

जाने कैसे बच सकते इन कुत्तों से? (Dog Attack Safety Tips)

वही इस क्वेश्चन का आंसर लोगो ने कई प्रकार से दिए। सबने अपनी -अपनी प्रतिक्रियाएं दी लेकिन फिर भी किसी ने सटीक उत्तर नही दिया। लेकिन इन सबके बीच यूपी के आगरा के प्रसिद्ध पशु चिकित्सक संजीव नेहरू ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि गलत तरीका या कदम से लोग अपनी जान भी गंवा सकते हैं।

यदि रास्ते पर जाते समय कुत्तों ने हमला कर दिया, तो सबसे पहला तरीका है कि आप जहां भी हैं, वहीं खड़े हो जाएं और तुरंत नीचे देखने लगें और जानवर की आंख में देखने से बचें। उनकी आंखों में देखना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। वही यदि आपके पास कुत्ता क्रोध में खड़ा हुआ दिख रहा है। तब आप उसकी ओर आगे बढ़िए। यह डॉमिनेशन दिखाने का नायाब उपाय है। इससे उसे लगेगा की आप उसका पीछा नहीं कर रहे है, आपकी वजह से उसे कोई खतरा नहीं है।

ज्यादातर कुत्ते इन लोगो पर करते हमला

ज्यादातर देखा गया है कि, कुत्ते हमेशा परेशान लोगों पर अधिक हमला करते हैं। इस कारण से कुत्तों को देखकर पैनिक नहीं होना चाहिए। यदि आप मोटरसाइकिल से जा रहे हैं और कुत्ता पीछा करने लगे, तो तुरंत अपनी गाड़ी को रोक लें, इससे आप परेशान नहीं लगेंगे। वही कभी भी कुत्तो के सामने भागना नहीं चाहिए, इससे वो और ज्यादा क्रोधित हो जाते है और आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। एक और तरीका है जब भी कुत्ते आप पर हमला करे आप किसी लकड़ी से अपना बच कर सकते है। वही यदि आपके पास भोजन है तो उसके सामने आप राख सकते है। जिससे वो आप पर हमला ना करे।

About Pooja Singh

वेब कंटेंट राइटिंग और न्यूज़ राइटिंग में तीन साल से ज़्यादा के अनुभव वाले एक पेशेवर के तौर पर, मुझे हमेशा लिखने की प्रक्रिया में आनंद मिला है, जो मुझे अपने विचारों को सुलझाने और स्पष्ट, सम्मोहक कथनों को व्यक्त करने में सहायता प्रदान करता है। वर्तमान समय में एक स्वतंत्र कंटेंट राइटर के तौर पर काम करते हुए, मेरे पास मनोरंजन, राजनीति, खेल, जीवनशैली और तकनीक सहित विभिन्न क्षेत्रों में समाचार सामग्री तैयार करने का अनुभव है। मेरा अनुभव मुझे अपनी लेखन शैली को अलग-अलग दर्शकों और विषयों के हिसाब से ढालने में सक्षम बनाता है, जिससे हर बार आकर्षक और जानकारीपूर्ण सामग्री सुनिश्चित होती है।

Leave a Comment