काले धब्बे वाले प्याज खा लिए तो आप कर रहे अपने बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़,जानिए पूरी सच्चाई

हिंदुस्तान में कोई भी ऐसा घर होगा जो प्याज ना खाता हो चाहे कच्चा प्याज खाना हो जाए सब्जी में उसको डालकर खाना हो. क्योंकि यह कहा जाता है कि प्याज खाना हमारे पाचन तंत्र के लिए बहुत अच्छा होता है साथ ही साथ यह हमारे शरीर की रोगों से लड़ने की शक्ति को भी बढ़ता है. वैसे भी अगर किसी को गर्मी में लू लग जाती है तब भी उसको प्यार खान की सलाह दी जाती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कुछ लोग प्याज खाने को अच्छा मानते हैं तो कुछ लोग प्याज खाने को मना करते हैं सबके प्यार पर अपनी अपनी राय है. लेकिन आपने जब प्याज लिया होंगे तो जब उसको कांटा जाता है तो काले काले धब्बे दिखते हैं, इसका क्या कारण है उसे लोग नहीं जानते हैं.

प्याज पर काले धब्बे होने का यह है कारण

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि प्याज पर यह काले धब्बे क्यों होते हैं, तो दोस्तों आपको बता दें कि यह काले धब्बे फंगस के होते हैं. जब हम मिट्टी में से प्याज को निकलते हैं तो कहीं बात प्याज की तासीर के कारण वहां फंगस बन जाता है.

black
black

यह फंगस आदमी के शरीर के लिए काफी खतरनाक माना जाता है और उनके लिए तो काफी हानिकारक है जिनके पहले से ही फंगस या फिर एलर्जी है. एक्सपर्ट लोग इसको धोकर खाने की ही सलाह दिया जाता है, नहीं तो इसके गंभीर परिणाम देखने को मिलते हैं. यही नहीं अगर ऐसे प्याज का लंबे समय तक सेवन किया जाए तो वह शरीर में कैंसर जैसे भयंकर बीमारी भी पैदा कर देते हैं, इसलिए प्याज को बहुत कम खाने की सलाह दी जाती है और आपने एक बात तो सुनी होगी कि हमारे ऋषि मुनि भी इसको खाने से मना ही करते हैं.

About Deepak Chauhan

मेरा नाम दीपक चौहान है और में काफी समय से ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हु , मैंने ये एक हॉबी के तौर पर शुरू किया था . लेकिन आज में रेगुलर इस काम को करता हु और मेरे को ये काम करते हुए 10 साल से ऊपर का समय हो चूका है . आशा करता हु की मेरे लिखे आर्टिकल आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेंगे .

Leave a Comment