Pradhan Mantri Awas Yojana : जब से मोदी के नेतृत्व वाली सरकार केंद्र में आई है तब से लोगों के जीवन में खुशियां आ गई है, पहले तो नितिन गडकरी ने देश में सड़कों का जाल बिछा दिया है. अब केंद्र सरकार ने लोगों के खाते में ढाई ढाई लाख रुपए भेज दिए हैं पर आपको बता दें कि यह पैसे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लिए है. सबसे पहले इस योजना का लाभ हिमाचल प्रदेश के लोगों को मिला और अब सरकार ने यह लाभ पंजाब के लोगों को दिया है. लेकिन यह पैसे पाने के लिए आपको कुछ शर्ते को पूरा करना पड़ेगा तभी जाकर आपको यह पैसे मिलेंगे.
लोगों के खाते में सीधे आएंगे पैसे
प्रधानमंत्री आवास योजना से अब तक कई राज्यों के लोगों ने फायदा उठाया है और अगर आप पंजाब में रहने वाले हैं तो आपको भी इस योजना का लाभ मिल सकता है. इस योजना को केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है और पहले इस योजना की राशि 175000 थी जो बढ़कर अब ढाई लाख रुपये हो गई है. इस योजना में पंजाब सरकार की तरफ से भी आपको ₹25000 की राशि दी जाएगी, और लाभ पाने वालों के खातों में सीधा पैसे आएंगे.
किन लोगों को मिलता है प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
आपको बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ शर्ते पूरी करनी पड़ती हैं तभी जाकर इस योजना का लाभ आपको मिलेगा. इस योजना का लाभ पाने के लिए आपकी सालाना आय ₹300000 के करीब होनी चाहिए साथ ही साथ आपके पास 45 गज का मकान की जगह होनी चाहिए. एक चीज और ज्ञान योग्य है कि अगर आपने 5 साल में केंद्र सरकार के किसी योजना का कोई लाभ नहीं लिया है तो आप इस योजना के पात्र होंगे. अधिक जानकारी के लिए आप इससे संबंधित वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.