Hybrid Cars Tax Details : अपने हाइब्रिड गाड़ियों के बारे में सुना होगा जो कि लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय हैं लेकिन इन गाड़ियों का इस्तेमाल ज्यादा इसलिए नहीं हो रहा क्योंकि इस पर टैक्स बहुत ज्यादा है. एक अनुमान के अनुसार हाइब्रिड गाड़ियों पर लगभग 2 से 3 लख रुपए तक टैक्स लग जाता है वह भी उत्तर प्रदेश में. लेकिन अब योगी महाराज के एक फैसले से उत्तर प्रदेश में हाइब्रिड गाड़ियां लेना बहुत आसान हो जाएगा, क्योंकि उनकी सरकार ने यह फैसला किया है की हाइब्रिड गाड़ियों पर जो टैक्स लगता था वह अब नहीं लगेगा.
अब उन आदमियों का सपना साकार हो जाएगा जो की हाइब्रिड गाड़ियां खरीदना चाहते हैं क्योंकि योगी के कैबिनेट नहीं है फैसला किया है कि अब जो टैक्स लगता था हाइब्रिड गाड़ियों पर उसको माफ कर दिया जाएगा.
Hybrid Cars Tax (हाइब्रिड गाड़ियों से कम हुआ टैक्स)
इस समय बाजार में दो कंपनियां उपलब्ध हैं जो की हाइब्रिड वेरिएंट में अपनी गाड़ियों की सेल करते हैं, उसमें एक कंपनी तो है टोयोटा और दूसरी है मारुति की. लेकिन इन कंपनियों को सबसे बड़ी दिक्कत यह आ रही थी कि इन पर टैक्स का खर्चा बहुत ज्यादा आता था जिसके कारण आम आदमी इनकी गाड़ियां खरीदने से बचता था. लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार के एक फैसले से उनकी गाड़ियों के प्राइस में तीन से चार लाख रुपए तक का अंतर हो गया है.
अगर आपको इन कंपनियों की हाइब्रिड गाड़ियां खरीदनी है तो आपको इसके लिए संबंधित वेबसाइट पर जाना होगा या फिर इनके शोरूम में जाना होगा. लेकिन आपको पता दें कि यह सुविधा सिर्फ उत्तर प्रदेश वालों के लिए हैं दूसरे राज्यों के लिए नहीं, इस फैसले से अब मध्यम वर्ग के परिवार भी हाइब्रिड गाड़ी खरीदने का सपना देख सकते हैं.