मुंबई इंडियन को छोड़ के इस टीम से जुड़ सकते रोहित शर्मा

बहुत सालो तक रोहित शर्मा ने ही मुंबई की कप्तानी की है

लेकिन पिछली बार रोहित की जगह हार्दिक को कप्तान बना दिया था 

लेकिन हार्दिक पांड्या ने अपनी बहुत मनमानी की थी 

जिसके बाद रोहित शर्मा मुंबई इंडियन से नाराज दिखे 

अब ये कहा जा रहा है की वो अगले साल मुंबई इंडियन से नहीं खेलेंगे 

हार्दिक पांड्या पहले गुजरात की टीम से खेलते थे 

लेकिन रोहित शर्मा को हटा कर उन्हें कप्तान बना दिया था 

लेकिन लोगो ने इस फैसले का काफी विरोध किया था