Trisha kar madhu viral video : आज कल यू ट्यूब का जमाना है और यहाँ पर लोग मशहूर होने के लिए तरह तरह के जतन करते है , आप जानते ही होंगे मधु को जिसका पिछले दिनों एक गलत विडियो वायरल हुआ था . उन्होंने एक बार फिर अपने इन्स्ताग्राम पर विडियो डाला है जिसमे वो डांस कर रही है . उन्होंने ये विडियो समुन्द्र किनारे डाला है जिसको देख कर उनके चाहने वालो की आहे तेज हो गयी है .
बहुत ही खूबसूरत ड्रेस डाल रही है तृषा मधु ने
यूट्यूब की इस मशहूर मधु ने समुद्र किनारे जो विडियो डाली है उसमे वो बहुत ही खूबसूरत पर्पल रंग की ड्रेस पर नजर आ रही है . इन पर ये ड्रेस बहुत ही ज्यादा अच्छी लग रही है और उन्होंने अपने चाहने वालो के लिए समुन्द्र किनारे बहुत ही बढिया पोज दिए है . उन्होंने अपनी ये विडियो डाल के एक कैप्शन भी लिखा है की तुझे अपना बनाने की , साथ ही साथ ये विडियो काफी ज्यादा वायरल भी जा रहा है .
लोगो ने किये तरह तरह के कमेंट
उनके इस विडियो के वायरल जाने के बाद लोगो के तरह तरह के कमेंट भी आ रही है , जिसमे एक यूजर लिख रहा है की आप कितनी सुन्दर हो कुछ तो रहम करो . दूसरा आदमी लिख रहा है की समुद्र किनारे अप्सरा ही उतर आई है और इस विडियो को अब तक काफी ज्यादा व्यू भी मिल रहे है .
View this post on Instagram