Reliance AC : अंबानी ने अपने लड़के शादी की खुशी में कर दी मौज मिल रहा रिलायंस एक सिर्फ ₹10000 में जानिए कैसे

Reliance AC : मुकेश अंबानी जी ने एक बार मोबाइल फोन मार्केट में लाए थे उसके बाद से महंगे मोबाइल सस्ते हो गए थे यानी उन्होंने मोबाइल के क्षेत्र में क्रांति ला दी थी. दोस्तों बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो गर्मी में परेशान होते हैं और अपने घर में एयर कंडीशनर लाना चाहते हैं. लेकिन वह महंगे एयर कंडीशन के कारण अपने इस सपने को पूरा नहीं कर सकते लेकिन अंबानी जी ने उनका अब यह सपना पूरा करने का मन बना लिया है. यह खबर आ रही है कि Reliance कंपनी अब एयर कंडीशन और फ्रिज मार्केट में उतारेगी और अगर ऐसा हो गया तो वह मार्केट में नंबर एक कंपनी बन जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह कहा जा रहा है कि Reliance रिलायंस अब एयर कंडीशन लोगों को देगी वह भी सिर्फ बहुत ही कम दामों में और इसमें जो फीचर होंगे वह भी बहुत जबरदस्त होंगे.

Reliance AC कि यह होगी खासियत

अंबानी जी की Reliance कंपनी बाजार में कुछ ऐसी चीज लाती है जो की बिल्कुल ही अलग होती है अब वह जो एयर कंडीशन मार्केट में लाने वाले हैं उसकी भी खासियत जबरदस्त है. की एयर कंडीशनर में कॉपर की कोयल लगाएंगे जो की सबसे बढ़िया कोयल मानी जाती है. ऐसी कोयल और किसी दूसरी कंपनी में नहीं मिल सकती लेकिन अंबानी जी को कुछ अलग करने की आदत है.

रिलायंस कंपनी का यह एक बहुत ही खास तकनीक के साथ आएगा यानी इसमें ऐसे फीचर होंगे कि आप अपने कमरे का तापमान अपनी सुविधा अनुसार चेंज कर सकती है. यह जो ऐसी आएगी यह डेढ़ टन का एक होगा यही नहीं एयर कंडीशन की रेटिंग भी फाइव स्टार होगी यानी कि यह आपके बिजली की बचत भी करेगा.

Reliance AC की इतनी होगी कीमत

अब अंबानी जी द्वारा लांच किया Reliance AC की बात करें तो आपको बता दे इसकी कीमत ₹10000 रखी गई है ताकि आम आदमी के पॉकेट पर कोई बोझ ना पड़े. अगर आप चाहते हैं कि आप भी इस एयर कंडीशन का इस्तेमाल करें तो आपको इसकी बुकिंग अभी ही करनी होगी ताकि आपको जल्दी से मिल सके.

About Deepak Chauhan

मेरा नाम दीपक चौहान है और में काफी समय से ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हु , मैंने ये एक हॉबी के तौर पर शुरू किया था . लेकिन आज में रेगुलर इस काम को करता हु और मेरे को ये काम करते हुए 10 साल से ऊपर का समय हो चूका है . आशा करता हु की मेरे लिखे आर्टिकल आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेंगे .

Leave a Comment