अगर आप घुमने का प्लान बना रहे हो और आपका बजट बहुत ही ज्यादा कम है तो निराश मत हो , क्योकि कई बार लोग पैसे कम होने के कारण घुमने का प्लान कैंसिल कर देते है . क्योकि जब आप घुमने का प्लान बनाते हो और देखते हो की होटल का किराया और खाना का खर्चा बहुत ज्यादा है तो आप कैंसिल कर देते हो घूमना . लेकिन अगर आप इस कारण से घूमना कैंसिल करे तो मत कीजिये क्योकि हम आपको आज ऐसी जगह बताने जा रहे है जहा रहना और खाना पीना है बिलकुल फ्री .
आनंदा आश्रम केरल
अगर आप साउथ इंडियन जाने या घूमना का प्रोग्राम बना रहे है तो हम आपको कहेंगे की केरला जाईये वहा पर आनंदा आश्रम में आपको रहना और खाना बिलकुल फ्री मिलेंगा . लेकिन उसके लिए आपको वहा पर सेवक बनके रहना पड़ेंगा और लोगो की सेवा करनी पड़ेंगी .
मणिकर्ण गुरुद्वारा हिमाचल प्रदेश
दिल्ली और हरियाणा के लोग सबसे ज्यादा हिमाचल प्रदेश का रुख करते है अगर आपका भी ऐसा कोई प्लान है तो मणिकरण गुरुद्वारा में जाए . यहाँ पर आपको रहना और खाना फ्री में मिलेंगा और साथ ही साथ यहाँ पर पार्किंग भी बिलकुल ही फ्री है .
गीता भवन ऋषिकेश
अगर आप धार्मिक है और हरिद्वार या फिर ऋषिकेश जाने का मन बना रहे है और बजट कम है तो घबराए नहीं . क्योकि ऋषिकेश में गीता भवन नाम से आश्रम है जहा पर दुनिया भर से लोग आकर ध्यान साधना करते है . यहाँ पर भी रहना और खाना बिलकुल फ्री है और साथ ही साथ यहाँ पर कमरे भी बहुत ही ज्यादा है .
ईशा फाउंडेशन सद्गुरु का
आज कल एक गुरु बहुत ही ज्यादा चर्चा में जिसके भगत देश में तो है ही साथ ही साथ विदेशो में भी बहुत ही अधिक संख्या में है . अगर आप उनके पास रहना चाहते है तो वहा भी रहना और खाना बिलकुल फ्री है और आपको वहा बहुत ही ज्यादा धार्मिक माहोल भी मिलेगा .