Grey Divorce : अभी कुछ दिन पहले अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग हुई थी जिसमे बहुत कुछ दिखने को मिला था . इस वेडिंग में बॉलीवुड के बहुत से कलाकार आये थे जिन्होंने इस शादी में आके चार चाँद लगा दिए थे . इस प्री वेडिंग में बच्चन परिवार से भी बहुत से लोग आये थे .
इस शादी में अमिताभ बच्चन और ज्या बच्चन अलग आये थे और अभिषेक बच्चन भी उनके साथ ही थे . लेकिन इसमें ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी अलग ही आई थी जिसको देख कर लोगो में उन दोनों के अलग होने की बात तूल पकड़ लिया .
अभिषेक बच्चन ने किया Grey Divorce पोस्ट को लाइक
बहुत दिनों से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के अलग होने की बात सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फ़ैल रही है . क्योकि पिछले दिनों ऐश्वर्या राय जब वोट देने के लिए गयी थी तो उनके साथ अभिषेक बच्चन नहीं था . फिर ऐश्वर्या एक फिल्म फेस्टिवल में भी गयी थी तो वहा भी अभिषेक बच्चन वहा नहीं गए .
ये भी पढ़े : अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय लेंगे Grey Divorce , जानिये क्या होता है ये
खबर ये आ रही है की इन दोनों के बीच में इस कडवाहट की वजह और कोई नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन की बेटी है क्योकि पिछले दिनों अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता के नाम अपना बंगला नाम कर दिया था .
क्या है ये Grey Divorce
जब से अभिषेक बच्चन ने ग्रे डाइवोर्स (Grey Divorce ) पोस्ट को लाइक किया तब से लोग ये सोच रहे है की आखिर क्या है ये . तो आपको बता दे की जब एक पति पत्नी काफी समय एक साथ रहते है और जब उनके बच्चे बड़े होते है . 50 साल की उम्र के बाद जब लोग देखते है की उनके बच्चे बड़े हो गए है और अलग होना चाहते है तो उसको ही ग्रे डाइवोर्स कहा जाता है .
बहुत से देशो में ये ग्रे डाइवोर्स देखा जा रहा है और धीरे धीरे ये मामले बड़ते जा रहे है लेकिन डाइवोर्स लेने के बाद लोगो की जिंदगी ख़राब हो जाती है .