BSNL : बीएसएनएल कंपनी का इन दिनों खूब बोलबाला है। जहां लोग कुछ सालो से सिर्फ जियो के पीछे भाग रहे थे, लेकिन अब फिर से लोगो का रुख बीएसएनएल की तरफ हो गया है। दरअसल, अब तक लाखो लोगो ने अपने सिम कार्ड को बीएसएनएल में पोर्ट करा लिया है। अब आप भी सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा क्या हुआ की ज्यादातर लोग अपने सिम को बीएसएनएल में पोर्ट करा रहे है। तो आइए जानते है, ऐसा क्यों हुआ है? आगे हम आपको इस लेख के माध्यम से सभी बाते विस्तार से बताएंगे।
क्यों जियो छोड़ लोग BSNL के पीछे भागे?
दोस्तो जैसा की आप सब जानते है जियो कंपनी देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी की है। जिन्होंने जियो देश की नागरिकों के लिए लॉन्च किया है। जहां जियो जब लॉन्च हुआ था तब लोगो को मुफ्त में इंटरनेट की व्यवस्था मिलती थी। साथ ही सके रिचार्ज भी बेहद कम थे। ऐसे में देश के 90 % व्यक्ति ने अपना सिम जियो में पोर्ट करा लिया था। वही अब लोग जियो छोड़ बीएसएनएल की तरफ भागने लगे है। दरअसल, जियो ने अचानक अपने सारे रिचार्ज महंगे कर दिए है, जिस कारण लोग अब जियो छोड़ बीएसएनएल की तरफ भागने लगे है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हालही में उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की है। जहां शादी से कुछ ही दिन पहले ये सारे रिचार्ज प्लान भी महंगे हो गए। जिसके बाद लोगो का काफी गुस्सा फूटा। जहां मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शादी में करोड़ो रूपए खर्च किए है। जिसे देश की सबसे महंगी शफी के रूप में भी पहचान मिल गया है। वही अब रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद लोग काफी नाराज़ भी नजर आ रहे है।
बीएसएनएल निकली सबसे आगे एक महीने में लाखो ने कराया सिम पोर्ट
बता दे कि बीएसएनएल कंपनी अब काफी मोड पर गई है। वह सोशल मीडिया पर अपनी हाइप अलग से बना रही है और बताया जा रहा है कि बीएसएनएल कंपनी में एक नई ऊर्जा आ गई है। इसलिए वह भी मेहनत करने में पीछे नहीं है। जहां जुलाई तक बीएसएनएल के केवल 2000 से 3000 के बीच टावर थे। अब वह एक झटके में 10, 000 टावर हो गए हैं क्योंकि बीएसएनएल अब जियो, एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर देने में जुट गई है।
ये भी पढ़े : BSNL 91 Rs Plan : बी एस एन एल दे रहा है 91 रुपये में 90 दिन की वैलिडिटी , जानिये पूरी डिटेल
बीएसएनएल कंपनी अब 4जी 5जी में कन्वर्ट होने जा रही है। बताया जा रहा है कि बीएसएनएल के टावर में खास तरीके की सेटिंग हो रही है, जो 1 साल बाद 5जी में कन्वर्ट हो जाएगा। वही बीएसएनएल अलग-अलग तरीके का प्लान लोगों को दे रहा है। जिसका लोगो के द्वारा भी काफी इस्तेमाल किया जा रहा है।