बहुत समय से मार्किट में जिओ जैसी कंपनियों का दबदबा था लेकिन अब कुछ समय से BSNL ने सब दूसरी कंपनी की छुट्टी कर दी है . क्योकि अब उन्होंने ऐसा जुगाड़ कर दिया जिसके बाद आपको कोई भी टीवी चैनल देखने के लिए अब से सेटअप बॉक्स की जरूरत नहीं है . क्योकि BSNL ने अपनी एक एप्प लांच कर दी है जिसके बाद आपको लाइव टीवी देखने के लिए टीवी की जरूरत नहीं है .
बी एस एन एल ने ये घोषणा करते हुए बताया की फ़िलहाल ये सर्विस मध्य प्रदेश में शुरू की गयी है और जल्द ही दुसरे राज्यों में भी लांच की जाएँगी . ये भी बता दे ये सर्विस वायरलेस सर्विस है जिसको फाइबर के द्वारा ही एक्सेस किया जा सकता है . यानी की फाइबर से जिन घरो में इन्टरनेट लगा हुआ है वहा इस सर्विस का आसानी से प्रयोग किया जा सकता है .
BSNL दे रही है फ्री Live TV सर्विस
आपको बता दे की इस सर्विस को फ़िलहाल टेस्टिंग मोड़ में इस्तेमाल किया जा रहा है और ये सिर्फ उन के लिए ही जिनके पास फाइबर टू इन्टरनेट सर्विस है . कंपनी इसका कैसे इस्तेमाल करना है ये भी यूजर को करना सिखा रही है ताकि उनको किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो .
कैसे करे इसका इस्तेमाल
- इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने टीवी में BSNL की एप्प डाउनलोड करनी होगी नहीं तो इस्तेमाल नहीं होंगा .
- आपको BSNL की ये एप्प आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएँगी .
- साथ ही इस बात का ध्यान रखना है की अगर आपके टीवी में Android TV 10 या फिर उससे ऊपर का वर्जन है तभी इस्तेमाल कर सकते है .
- यही नहीं आपके पास BSNL का फाइबर कनेक्शन भी होना जरूरी है किसी दूसरी कंपनी का फाइबर काम नहीं करेंगा .
- BSNL की एप्प इनस्टॉल करने के बाद आपको एक नंबर पर कॉल करनी है और वो नंबर है 9424700333 .
- इस नंबर पर कॉल करने के बाद ही आप इस एप्प को इस्तेमाल कर सकते है .
अधिक जानकारी के लिए आपको बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होंगा और वहा आपको सब जानकारी मिल जाएँगी .