Farah Khan Mother Passed Away : फराह खान के इस करीबी ने छोड़ी दुनिया

Farah Khan Mother Passed Away : बॉलीवुड जगत से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिसे जानने के बाद हर कोई मायूस हो गया है। दरअसल, हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान और निर्देशक साजिद खान की मां मेनका ईरानी का आज मुंबई में देहांत हो गया। उन्होंने 79 वर्ष की उम्र में इस दुनियां को छोड़ दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मेनका बाल कलाकार डेजी ईरानी और हनी ईरानी की सिस्टर थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उन्होंने फिल्म बचपन में काम किया था। जिसमें सलमान खान के पिता सलीम खान भी थे। जिसके बाद मेनका ने फिल्म निर्माता कामरान सात फेरे लिए थे। जहां आज वो इस दुनियां को अलविदा कह गई। जिनके जाने के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मायूसी छाई हुई है।

फराह खान की माँ ने कहा दुनिया को अलविदा 

फराह खान की मां मेनका ईरानी ने दो सप्ताह पहले ही अपना 79वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। वही फराह खान ने अपनी मां की फोटो साझा कर लिखा कि, ‘हम सब अपनी मां को हल्के में लेते हैं, ख़ास तौर पर मैं! पिछले मंथ यह फिल हुआ कि मैं अपनी मां से बेहद प्रेम करती हूं। वह बेहद स्ट्रॉन्ग और बहादुर व्यक्ति हैं। जहां कई सर्जरी के बाद भी उनके फेस पर स्माइल रहती है। जन्मदिन मुबारक हो मां। वही उनके इस पोस्ट को देख सबने उनकी मां को जन्मदिन की बधाई दी थी।

ये भी पढ़ेबिपाशा बासु हो गयी इतनी मोटी की आप पहचान नहीं पायेंगे

फराह खान ने अपने पिता को लेकर कही थी ये बात

कुछ दिन पूर्व ही फराह खान ने एक इंटरव्यू में कहा था की कैसे उनके पिता के निधन के बाद समय कठिनाइयों भरा रहा। फराह खान ने कहा था कि, ‘मैं एक फिल्मी परिवार से थी, लेकिन जब मैं पांच वर्ष की हुई, तो हम काफी गरीब थे। हमने अपना सारा पैसा खो दिया था। मेरे फादर की फिल्म फ्लॉप हो गई थी।

हमारा जीवन उस दौरान काफी कठिनाइयों भरा रहा। साजिद, हमारी मां और मुझे हमारे रिश्तेदारों का सहारा मिला। जिन्होंने हमे अपने घर में रखा।’ वही आज उनकी मां के देहांत के बारे में सुन पूरे परिवार सहित फिल्म जगत में काफी मायूसी छाई हुई है।

About Pooja Singh

वेब कंटेंट राइटिंग और न्यूज़ राइटिंग में तीन साल से ज़्यादा के अनुभव वाले एक पेशेवर के तौर पर, मुझे हमेशा लिखने की प्रक्रिया में आनंद मिला है, जो मुझे अपने विचारों को सुलझाने और स्पष्ट, सम्मोहक कथनों को व्यक्त करने में सहायता प्रदान करता है। वर्तमान समय में एक स्वतंत्र कंटेंट राइटर के तौर पर काम करते हुए, मेरे पास मनोरंजन, राजनीति, खेल, जीवनशैली और तकनीक सहित विभिन्न क्षेत्रों में समाचार सामग्री तैयार करने का अनुभव है। मेरा अनुभव मुझे अपनी लेखन शैली को अलग-अलग दर्शकों और विषयों के हिसाब से ढालने में सक्षम बनाता है, जिससे हर बार आकर्षक और जानकारीपूर्ण सामग्री सुनिश्चित होती है।

Leave a Comment