Vespa GTS 310 : वैसे तो रॉयल एनफील्ड बुलेट ऐसी गाड़ी है जो आज तक कभी भी फेल नहीं हुई है क्योंकि कई गाड़ियां आई और गई लेकिन इसके आगे सब पानी भर्ती नजर आई. लेकिन अब वेस्पा कंपनी ने एक ऐसा स्कूटर उतारा है जिसका इंजन इतना जानदार है कि वह सीधा रॉयल एनफील्ड बुलेट को टक्कर दे रहा है. वेस्पा कंपनी ने जो यह स्कूटर बनाया है यह पूरी दुनिया के लिए बनाया है लेकिन इसका प्रोडक्शन इंडिया में ही होगा.
कैसा है Vespa GTS 310 का इंजन
वेस्पा कंपनी ने पहले भी है स्कूटर उतरा था लेकिन उसका इंजन इतना शक्तिशाली नहीं था, पर कंपनी ने अब इसके इंजन को अपग्रेड कर दिया. अब इस वेस्पा स्कूटर में जो इंजन आ रहा है वह 310 सीसी का है ऐसा इंजन सिर्फ बुलेट में पाया जाता है लेकिन पहली बार स्कूटर में देखा जाएगा.
यह कहा जा रहा है कि यह स्कूटर बुलेट को सीधी टक्कर दे रहा है क्योंकि बुलेट में 350 सीसी का इंजन है. लेकिन इस स्कूटर में 310 सीसी का इंजन मिलेगा तो आप खुद ही सोच ले की कितनी ताकत वाला स्कूटर होगा.
Vespa GTS 310 की स्पीड
अगर स्कूटर की टॉप्स स्पीड की बात की जाए तो यह 130 किलोमीटर पर घंटे की रफ्तार से चल सकता है, इसलिए जो तेज रीडिंग को पसंद करते हैं उनको यह स्कूटर पसंद आएगा. स्कूटर में कुछ अन्य फीचर भी हैं जैसे कि आप अपने फोन को इससे रिचार्ज कर सकते हैं और इसमें टाइम भी देख सकते हैं.
Vespa GTS 310 स्कूटर की कीमत के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है लेकिन आप उनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कीमत के बारे में जान सकते हैं.